×

भारतीय महिला टीम का दूसरा टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय महिला टीम 1-0 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 21, 2018 5:55 PM IST

भारत और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच कोलंबो के कोल्‍ट्स क्रिकेट क्‍लब में शुक्रवार को खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। जब खेल को रोका गया उस समय श्रीलंकाई महिला टीम 7.5 ओवर में 3 विकेट पर 49 रन बना चुकी थी। दिलानी मनोद्रा 15 और एशानी लोकुसुरियागे एक रन पर नाबाद लौटीं।

भारत की ओर से अरुंधती रेड्डी, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिया।

श्रीलंका की ओर से यसोदा मेंडिस और सी अट्टापट्टू ने पहले विकेट के लिए 18 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी की। टॉस जीतकर भारतीय कप्‍तान हरनमप्रीत कौर ने गेंदबाजी का फैसला किया था।

मेंडिस को एक रन के योग पर शर्मा ने दूसरे ओवर में आउट किया। शानदार फॉर्म में चल रहीं अट्टापट्टू ने 16 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। उन्‍हें शर्मा ने बोल्‍ड किया। यादव ने कविशा दिलारी को तीन रन के निजी योग पर रेड्डी के हाथों कैच कराया।

इसके बाद भारी बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका।

 

TRENDING NOW

गौरतलबल है कि भारतीय महिलाओं ने पहला टी20 मैच 13 रन से जीता था। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।