×

फाइनल मुकाबले में भारत की पहले गेंदबाजी, टीम में एक बदलाव

वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव की वापसी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - December 17, 2017 1:13 PM IST

रोहित शर्मा और तिसारा परेरा © AFP
रोहित शर्मा और तिसारा परेरा © AFP

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता है। दोनों देशों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। अगर भारत इस मुकाबले को जीत जाता है तो इस साल की आखिरी वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लेगा, तो वहीं श्रीलंका का इरादा आखिरी वनडे को जीतकर भारत में पहली बार सीरीज जीतने का होगा। भारतीय टीम में एक बदलाव है और वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को वापसी का मौका मिला है।

टॉस जीतकर क्या बोले रोहित शर्मा: रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार है। मैदान पर ओस पड़ेगी और इसी कारण हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि मोहाली के प्रदर्शन को हम वाइजैग में भी दोहरा सकेंगे। टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देना चाहता है। पहले मैच के बाद हम दबाव में आ गए थे लेकिन दूसरे वनडे में हमने शानदार वापसी की। सुंदर को बुखार है और इस कारण उनकी जगह कुलदीप को शामिल किया गया है।’

पहले बल्लेबाजी करने पर क्या बोले परेरा: पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार नजर आ रही है। हम बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन लगाने की कोशिश करेंगे। हमारी टीम में 2 स्पिनर हैं, हमें पहले बल्लेबाजी में अपना बेस्ट देना होगा और उसके बाद गेंदबाजी के बारे में सोचना होगा। दूसरे वनडे मैच में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी लेकिन इस मैच में हम बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच जीतने की कोशिश करेंगे।

कैसी रहेगी पिच: पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। पिच पर रनों का अंबार लगेगा और गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं रहेगा। शुरुआत में अगर गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे तो फिर बड़ा स्कोर बनना तय है। ओस मैच में अपना प्रभाव छोड़ेगी और इस लिहाज से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-3rd-odi-ms-dhoni-eyes-3-records-670235″][/link-to-post]

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

TRENDING NOW

श्रीलंका टीम: दनुषा गुनाथिलाका, उपुल थरंगा, एंजेलौ मैथ्यूज, सदीरा समराविक्रमा, निरोशन डिकवेला, एसेला गुणारत्ने, तिसारा परेरा, सचित पथिराना, अकिला धनंजया, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप।