×

हार्दिक पांड्या के ओवर में उपुल थरंगा ने जड़े लगातार 5 चौके

उपुल थरंगा ने सिर्फ 36 गेंदों में ठोका अर्धशतक

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - December 17, 2017 3:20 PM IST

उपुल थरंगा © AFP
उपुल थरंगा © AFP

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थरंगा ने हार्दिक पांड्या के एक ओवर में लगातार 5 चौके जड़े। थरंगा ने पांड्या के आंकड़ों को बिगाड़ दिया। पांड्या ने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन दिए थे लेकिन दूसरे ओवर में थरंगा ने लगातार 5 चौके लगाए और बुमराह के आंकड़ों को 2 ओवर में 24 पहुंचा दिया। आइए आपको बताते हैं कि थरंगा ने कैसे पांड्या की लगातार पांच गेंदों में पांच चौके लगाए।

थरंगा ने ठोके लगातार 5 चौके: पांड्या भारत की तरफ से 9वां और अपना दूसरा ओवर फेंक रहे थे। सामने थे खतरनाक दिख रहे थरंगा। पहली गेंद ने थरंगा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और धेनी के बगल से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई। इसके बाद पांड्या ने दूसरी गेंद थरंगा को थोड़ी फुल लेंथ फेंकी लेकिन थरंगा ने इस गेंद को मिड ऑन के ऊपर से हवा में खेल दिया और लगातार दूसरा चौका लगाया। इसके बाद पांड्या ने तीसरी गेंद भी फुल लेंथ फेंकी और इस बार फिर से थरंगा ने गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

थरंगा ने लगातार 3 चौके जड़ दिए थे और पांड्या दबाव में आ चुके थे। हालांकि इस दबाव में पांड्या की गेंदबाजी खराब हुई और चौथी गेंद एक बार फिर से थरंगा के बल्ले का किनारा लेते हुए बाउंड्री के बाहर चली गई। पांचवीं गेंद को थरंगा ने फिर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया और लगातार 5 गेंदों पर 5 चौके लगा दिए। पांड्या की सांस में सांत तब आई जब आखिरी गेंद को थरंगा ने हल्के हाथों से खेला और कोई रन नहीं बना।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-3rd-odi-india-opt-to-bowl-670543″][/link-to-post]

TRENDING NOW

थरंगा ने जड़ा अर्धशतक: थरंगा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक ठोका। थरंगा ने अपने वनडे करियर का 36वां अर्धशतक लगाया और खास बात ये रही कि उन्होंने बेहद तेज पारी खेलते हुए सिर्फ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। इसके अलावा साल 2017 में भारत के खिलाफ थरंगा का ये बेस्ट स्कोर है। इससे पहले मौजूदा साल में उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 49 रन बनाए थे।