×

INDvSL 3rd T20: पुणे में कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत और श्रीलंका के बीच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टी-20 मैच क्या बारिश निभाएगी 'खलनायक' की भूमिका?

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - January 10, 2020 4:05 PM IST

Team India @twitter bcci (file image)

IND vs SL 3rd T20I, Pune Weather Forecast, and Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज (शुक्रवार को) श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में सीरीज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.

पुणे T20 में बजेगा विराट कोहली का डंका! बताैैैर कप्तान ये दिग्गज साबित होंगे बौने

मौसम विभाग के मुताबिक, सीरीज के अंतिम टी-20 में बारिश आने की की कोई उम्मीद नहीं है जैसा कि गुवाहाटी में खेले जाने वाले पहले टी-20 में हुआ था. यहां तक की ओस का भी रोल ना के बराबर होगा. ऐसे में स्पिन गेंदबाज बॉल को अच्छी तरह ग्रीप कर सकेंगे.

पिच रिपोर्ट:

पुणे की पिच बल्लेबाजों के मुफीद नहीं है. गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आती. ऐसे में बल्लेबाजों को गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने में अतिरिक्त कोशिश करनी होगी. पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल होगी. टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह दे सकती है जिसमें युजवेंद्र चहल भी शामिल हो सकत हैं.

भारत और श्रीलंका की टीमें इससे पहले साल 2016 में यहां आमने-सामने थीं. इस मैच को श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. भारतीय बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. टीम इंडिया 101 रन पर ढेर हो गई थी.

पुणे T20 जीतकर पाकिस्तान के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी टीम इंडिया

तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 में मेहमान श्रीलंका को 7 विकेट से पराजित किया था जबकि सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

इनमें से चुना जाएगा दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

भारत :

लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, विराट केाहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन.

श्रीलंका:

TRENDING NOW

दनुष्का गुणातिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंडू हसारंगा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, लक्षण संदाकन.