×

India vs Sri Lanka: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कुसल परेरा की होगी छुट्टी, ये होंगे नए कप्‍तान !

कुसल परेरा इंग्‍लैंड दौरे पर श्रीलंका की टीम को एक भी मैच नहीं जिता पाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 8, 2021 11:24 AM IST

India vs Sri Lanka: इंग्‍लैंड की धरती पर शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका की टीम कप्‍तान कुसल परेरा (Kusal Perera) को हटाने का मन बना रही है. श्रीलंका की मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को कप्‍तानी सौंपी जा सकती है.

बताया जा रहा है कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दसुन शनाका को कप्‍तानी सौंपने पर विचार चल रहा है. दसुन शनाका ही कुसल परेरा (Kusal Perera) के बाद मौजूदा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी के रूप में नजर आते हैं. ऐसे में इंग्‍लैंड में अच्‍छे रिजल्‍ट दे पाने में विफल रहे कुसल परेरा को इसका खामियाजा टी20 कप्‍तानी गंवाकर उठाना पड़ा सकता है. श्रीलंका क्रिकेट एक दो दिनों में दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को टी20 कप्‍तान बनाने को लेकर फैसला कर सकता है.

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई को होने जा रही है. दोनों टीमें 21 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने सामने होंगी. भारतीय टीम की अगुवाई शिखर धवन के कंधों पर रहेगी. भुवनेश्‍वर कुमार को इस टीम का उपकप्‍तान बनाया गया है. वहीं, राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्‍य कोच की भूमिका में नजर आएंगे.

 

India vs Sri Lanka, ODI Series Schedule

दिन टीम स्‍थान समय
13 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो दोपहर ढ़ाई बजे
16 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो दोपहर ढ़ाई बजे
18 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो दोपहर ढ़ाई बजे

 

India vs Sri Lanka, T20I Series Schedule

TRENDING NOW

दिन टीम समय
21 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो शाम सात बजे
23 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो शाम सात बजे
25 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो शाम सात बजे