×

INDIA vs SRI LANKA : 'उन्हें खेलने का काफी अनुभव है', श्रीलंकाई कप्तान Dasun Shanaka ने मुकाबले से पहले की टीम इंडिया की तारीफ

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने मंगलवार को सुपर फोर मुकाबले से पहले भारत की तारीफ की है और कहा कि रोहित शर्मा और उनके साथियों की मानसिकता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीमों को हराने की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 6, 2022 3:49 PM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने मंगलवार को सुपर फोर मुकाबले से पहले भारत की तारीफ की है और कहा कि रोहित शर्मा और उनके साथियों की मानसिकता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीमों को हराने की है।

दोनों टीमें एक महत्वपूर्ण मैच में आमने-सामने होंगी, क्योंकि भारत पाकिस्तान से हारने के बाद वापसी करना चाहता है। जबकि श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी बैक-टू-बैक जीत के साथ लय को बरकरार रखना चाहेगा।

भारतीय टीम को हाल ही में चोट का झटका लगा था, क्योंकि रवींद्र जडेजा को चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, शनाका को अभी भी लगता है कि भारत को हराना एक चुनौती होगी।

AFP SPORTS के हवाले से बोलते हुए श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि, भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल और दुनिया भर में खेलने का काफी अनुभव है।

शनाका ने भारत की मानसिकता और बॉडी लैंग्वेज पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, वे हमेशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीमों को हराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम अच्छी तरह से तैयार है और मंगलवार को होने वाले मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है।

मानसिकता है काफी मजबूत

AFP SPORTS से बातचीत करते हुए शनाका ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारतीय टीम में कौन बेहतर प्रदर्शन करेगा, उन्हें IPL और दुनिया भर में खेलने का काफी अनुभव है। उनकी बॉडी लैंग्वेज और मानसिकता अंतरराष्ट्रीय मंच पर किसी भी देश को हरा सकती है। जिस वजह से हम ऐसे चुनौतीपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार है।’

शनाका ने यह भी कहा श्रीलंका का सामना करते हुए भारत किसी भी तरह के दबाव में नहीं होगा और कहा कि उन्होंने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा मैच खेला।

TRENDING NOW

उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंका उसी दृष्टिकोण का उपयोग करेगा जो उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले खेलों में किया था।