×

तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम

तीसरे वनडे मैच में शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - December 17, 2017 8:05 PM IST

शिखर धवन और रोहित शर्मा © AFP
शिखर धवन और रोहित शर्मा © AFP

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और फाइनल मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। तीसरे वनडे में भारत को 216 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम ने 2 विकेट खोकर 32.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया और (100*) रनों की पारी खेली। धवन के अलावा श्रेयश अय्यर ने (65) और दिनेश कार्तिक ने (26*) रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को शानदार जीत दिला दी। श्रीलंका ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सिर्फ 2 गेंदबाजों को ही विकेट मिल सके। श्रीलंका की तरफ से धनंजय और परेरा को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम का पहला विकेट सिर्फ 14 रनों पर ही गिर गया। पहले विकेट के रूप में रोहित शर्मा (7) रन बनाकर आउट हुए। पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को संकट से उबारा। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए और दबाव को वापस श्रीलंका पर ला दिया। दोनों ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की और भारत की जीत तय कर दी। इसी बीच अय्यर ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की।

जब लग रहा था कि अय्यर अपना शतक लगा सकते हैं तभी वो (65) रनों पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद धवन ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। इसी बीच धवन ने अपना शतक भी पूरा कर लिया और अपने वनडे करियर के 4,000 रन भी पूरे किए। आखिर में दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही दम लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारतीय स्पिन गेंदबाजों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की धमाकेदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका टीम बिना 44.5 ओवर में 215 के स्कोर पर सिमट गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-3rd-odi-shreyas-iyer-slams-careers-2nd-fifty-670771″][/link-to-post]

TRENDING NOW

मेहमान टीम की तरफ से उपुल थरंगा (95) और सदीरा समरविक्रमा (42) ही बड़ी पारी खेल सके और इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की इस साझेदारी की, जिसी देखकर लग रहा था कि श्रीलंका 250-300 तक पहुंच जाएगा लेकिन एक बार फिर भारत के स्पिनरों ने टीम को मैच में जबरदस्त वापसी कराई। कुलदीप और युजवेंद्र ने 3-3 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या को 2 और भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला।