×

पुणे T20 जीतकर पाक के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम T20 शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - January 9, 2020 2:36 PM IST

Team India @twitter bcci

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से पराजित कर दिया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा.

पांड्या ने कॉफी विद करण विवाद पर तोड़ी चुप्‍पी, ‘गेंद मेरे पाले में नहीं थी’

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में इस टी-20 को जीतने के साथ सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने के साथ पाकिस्तान के किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 इंटरनेशनल मैच जीत की बराबरी कर लेगी.

मौजूदा समय में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 12 टी-20 मैच जीत चुकी है. किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका को एकसमान 13-13 टी-20 मैचों में हराया है जो सर्वाधिक है.

दर्द के बावजूद भी जेम्‍स एंडरसन करते रहे गेंदबाजी, ENG को भुगतना पड़ा खामियाजा

इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान, इंग्लैंड और भारत का नंबर आता है जिन्होंने अब तक 12-12 मैच किसी एक टीम के खिलाफ जीते हैं. अफगानिस्तान ने ये उपलब्धि आयरलैंड, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड जबकि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ हासिल की है.

सर्वाधिक 62 टी-20 इंटरनेशनल मैच हार चुका है श्रीलंका

उधर, श्रीलंका की टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है जो उसे आगे नहीं ले जाना चाहेगी. श्रीलंकाई टीम अब तक 62 टी-20 मैच हार चुकी है जो किसी भी टीम का सर्वाधिक है. भारत ने इंदौर टी-20 में श्रीलंका को हराकर उसे ओवरऑल 62वीं हार पर मजबूर किया. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज (61 हार) दूसरे और बांग्लादेश (60 हार) तीसरे नंबर पर है.

TRENDING NOW

गुवाहाटी में खेला जाने वाला सीरीज का पहला टी-20 बारिश की भेंट चढ़ गया था. श्रीलंका से सीरीज खत्म होने के बाद  टीम इंडिया 14 जनवरी से अपनेे घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.