×

IND vs SL 1st T20: कब और कहां होगा पहले टी-20 मैच का प्रसारण, क्या होगा संभावित प्लेइंग-11 ?

हार्दिक अंतिम एकादश में छह गेंदबाजों को रखने के पक्ष में हैं और ऐसे में पहले मैच में दीपक हूडा को मौका मिल सकता है...

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - January 2, 2023 5:46 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को खेला जाएगा. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या के हाथ में टीम इंडिया की कमान है, वहीं श्रीलंका की कमान दासुन शनाका के हाथों में है. एशिया कप विजेता श्रीलंका और टीम इंडिया की युवा टीम के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच कब खेला जाएगा ?

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच तीन जनवरी को खेला जाएगा.

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच कहां खेला जाएगा ?

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होगा.

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच किस समय शुरू होगा ?

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा.

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच का प्रसारण कहां होगा ?

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के चैनलों पर टीवी पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका प्रसारण होगा, लेकिन डीडी फ्री डिश वाले फैंस को ही यह सुविधा मिलेगी.

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी ?

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर की जाएगी. इसके अलावा आप क्रिकेट कंट्री हिंदी पर मैच से जुड़ी हर अपडेट पढ़ सकते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स: 

भारत और श्रीलंका की टीम टी-20 में 26 बार आमने-सामने हुई है. भारतीय टीम को 17 बार जीत मिली है, वहीं आठ बार श्रीलंका ने बाजी मारी है. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था.

क्या होगा संभावित प्लेइंग ?

भारत:

शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक

श्रीलंका:

TRENDING NOW

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा (उप कप्तान), महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, कसुन राजीथा