×

India vs Srilanka: भारत का ODI सीरीज पर कब्जा, दूसरे वनडे में श्रीलंका को चार विकेट से हराया

कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई. भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 12, 2023 9:07 PM IST

India VS Srilanka, 2nd ODI Match: भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया है. कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई. भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

श्रीलंका ने ओपनर अविष्का फर्नांडो (20 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. उनका विकेट मोहम्मद सिराज को मिला. डेब्यू मैच खेल रहे नविंदु फर्नांडो और कुसल मेंडिस क्रीज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. इसके अलावा मैच में कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला. श्रीलंका ने 24 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए. कुसल मेंडिस ने 34 रन की पारी खेली, वहीं डेब्यू मैच में नविंदु फर्नांडो ने अर्धशतक (50 रन) जड़ा और रन आउट हो गए. धनंजय डी सिल्वा खाता भी नहीं खोल सके, उनका विकेट अक्षर पटेल को मिला. वहीं कप्तान दासुन शनाका (02 रन) और चरिथ असलंका (15 रन) की बड़ी पारी नहीं खेल सके.

चमिका करुणारत्ने ने 17 रन का योगदान दिया. कासुन रजिथा और वेल्लागे के बीच 38 रन की साझेदारी हुई. वेल्लागे ने 32 रन की पारी खेली. कासुन रजिथा 17 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को तीन-तीन विकेट मिला. उमरान मलिक को दो सफलता मिली. एक विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान रोहित शर्मा (17 रन), शुभमन गिल (21 रन) और विराट कोहली (04 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके. श्रेयस अय्यर ने 28 रन की पारी खेली. हालांकि इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने 75 रन की साझेदारी कर भारत को वापस मैच में लाया. हार्दिक पांड्या 36 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने 21 रन का योगदान दिया. केएल राहुल ने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक जड़ा. केएल राहुल ने नाबाद 64 रन और कुलदीप यादव ने नाबाद 10 रन की पारी खेलकर भारत को 43.2 ओवर में जीत दिला दी.

भारत बनाम श्रीलंका की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें…

India VS Srilanka, 2nd ODI Match
भारत बनाम श्रीलंका (2nd ODI Match)
तारीख: 12 जनवरी
समय: 01.30 PM
वेन्यू: इडेन गार्डेंस, कोलकाता
कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग:डिज्नी+हॉटस्टार एप पर

प्लेइंग-11 :

भारत:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज

श्रीलंका:

TRENDING NOW

नविंदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अविष्‍का फर्नांडो, धनंजय डीसिल्‍वा, चरिथ असलंका, दसून शनका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्‍ना, कसुन रजिथा, वेल्‍लालगे, लहिरु कुमारा