×

IND vs WI: विराट कोहली की 94 रन की पारी से भारत ने छह विकेट से जीता मैच

भारत ने आठ गेंद बाकी रहते ही मैच पर कब्‍जा कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 6, 2019 10:41 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा। तीन मैचों की ये सीरीज आगामी विश्व कप से पहले दोनों ही टीमों और खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम साबित होगी।

भारतीय टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और फिर बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सीरीज जीतकर भारत ने घरेलू मैदान पर अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। ऐसे में टी20 चैंपियन रह चुकी विंडीज टीम के सामने कड़ी चुनौती होगी। हालांकि कप्तान कीरोन पोलार्ड कह चुके है कि खिलाड़ी अगर अपनी प्रतिभा के दम पर खेलें तो कुछ भी संभव है। देखना होगा कैरेबियन खिलाड़ी कप्तान की बात को सच कर पाते हैं या नहीं।


मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला T20I

कहां खेला जाएगा मैच- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद

मैच का समय- भारतीय समयानुसार रात 7 बजे

लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD

लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार एप


भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दूबे, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज स्क्वाड: लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, फेबियन एलेन, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स, खारे पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड