×

WI vs IND: टी20 सीरीज में भारत का पलड़ा भारी, यंग ब्रिगेड पर होगा दारोमदार

तारोबा (त्रिनिदाद): भारत ने मंगलवार को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज जीती. और 48 घंटों के भीतर अब दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में एक-दूसरे का सामना करेंगी. पांच वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा....

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 2, 2023 8:00 PM IST

तारोबा (त्रिनिदाद): भारत ने मंगलवार को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज जीती. और 48 घंटों के भीतर अब दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में एक-दूसरे का सामना करेंगी. पांच वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा.

यंग इंडिया के हाथों में कमान

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती. अब टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्मा और जायसवाल को पहली बार भारतीय टी20 टीम में मौका मिला है और वे इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

टीम इंडिया की बैटिंग मजबूत

दूसरी ओर अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पहली बैठक में संजू सैमसन पर भरोसा जताया है जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा. रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे.

भारतीय टॉप ऑर्डर में ईशान किशन, शुभमन गिल और जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मिडल-ऑर्डर में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के रहते बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है. सिक्के की उछाल पक्ष में रहने पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है.

गेंदबाजी आक्रमण भी है यंग

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेने वाले मुकेश कुमार के अलावा भारत के पास तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान जैसे गेंदबाज हैं. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर ये अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे.

जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बाद उसका मनोबल वैसे ही गिरा हुआ है. रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम को मजबूती देने के लिये शाइ होप और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को बुलाया गया है.

वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान रहे होप ने आखिरी बार टी20 पिछले साल कोलकाता में भारत के खिलाफ खेला था. वहीं थॉमस ने आखिरी टी20 दिसंबर 2021 में कराची में खेला था.

सीरीज के अगले दो मैच छह और आठ अगस्त को गयाना में और आखिरी दो मैच 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.

टीमें :

भारत :

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार ।

वेस्टइंडीज :

TRENDING NOW

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस ।