×

वाइजैग वनडे: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी वेस्टइंडीज; शार्दुल ठाकुर को मौका

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 18, 2019 1:09 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम के वाई-एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज टीम पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त पर है और आज के मैच में जीत का मतलब है कि भारत ये सीरीज गंवा बैठेगा।

वेस्टइंडीज टीम के लिए खुशखबरी क्योंकि उनके इन-फॉर्म बल्लेबाज इविन लुईस आज के मैच में खेल रहे हैं, सुनील एंब्रिस को बाहर बैठना पड़ रहा है। खारे पियरे को भी वाइजैग वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में भी एक बड़ा बदलाव है- शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।

पिच रिपोर्ट: वाइजैग की सपाट पिच पर आज दोनों टीमों की ओर से रनों की बरसात होगी। वहीं शाम को बारिश होने की 40 प्रतिशत संभावना भी है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), इविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, खारे पियरे