×

पोलार्ड ने छह छक्‍के लगाकर बनाया अर्धशतक, भारत के मिला 147 का लक्ष्‍य

दीपक चाहर ने तीन विकेट निकाल भारत को मैच में अच्‍छी शुरुआत दिलाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 06, 2019, 10:58 PM (IST)
Edited: Aug 06, 2019, 11:07 PM (IST)

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में कीरोन पोलार्ड 58(45) के अर्धशतक की मदद से मेजबान टीम ने 146/6 रन बनाए। पोलार्ड ने अपनी पारी में छह छक्‍के और एक चौका लगाया। अंत में रॉवमैन पॉवेल ने 22 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाकर विंडीज को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया।

पढ़ें:- BCCI ने राहुल द्रविड़ के खिलाफ जारी किया नोटिस, मांगा दो सप्‍ताह में जवाब

मैच में दीपक चाहर और नवदीप सैनी का जलवा भी देखने को मिला। चाहर ने पहले चार ओवरों के दौरान ही वेस्‍टइंडीज के तीन विकेट निकाल भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। सैैैैनी को दो विकेट मिले।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। विराट एंड कंपनी के लिए ये निर्णय सही साबित हुआ। सुनील नरेन महज दो रन बनाकर दूसरे ओवर में चाहर की गेंद पर नवदीप सैनी को आसान कैच दे बैठे। जिसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर इविन लुइस 10(11) और पांचवीं गेंद पर शिमरोन हेटमेयर 1(3) गेंदबाज चाहर का शिकार बने। दोनों ही बल्‍लेबाज एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए।

पढ़ें:- भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राहुल चाहर करेंगे डेब्‍यू

TRENDING NOW

14 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कीरोन पोलार्ड ने निकोलस पूरन 17(23) के साथ मिलकर 66 रन की अहम साझेदारी बनाई। 14वें ओवर में नवदीप सैनी ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने पूरन को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पोलार्ड 16वें ओवर में सैनी की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। नए बल्‍लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट भी महज 10 रन का योगदान ही दे पाए। मैच में डेब्‍यू करने वाले राहुल चाहर ने अपना पहला विकेट ब्रेथवेट के रूप में लिया।