×

कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाए हमारे बल्लेबाज : रामदीन

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में विंडीज टीम 0-2 से पीछे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 10, 2018 5:27 PM IST

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन का मानना है कि भारत में टी-20 सीरीज में हार का मुख्य कारण उनके शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाना है।

मेहमान टीम दो वनडे को छोड़कर किसी भी मैच में भारत को चुनौती नहीं दे पाई। भारत ने उसे टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में आसानी से पराजित किया और इन तीनों प्रारूपों में कुलदीप उसके लिए सरदर्द बने रहे।

‘हमारे सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं आए’

रामदीन ने तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ वर्तमान परिस्थितियों में टीम तैयार करना मुश्किल है। अगर आप हमारे टी-20 खिलाड़ियों को देखो तो उनकी दुनिया भर में मांग है और इस मामले में हम परेशानी भी झेल रहे हैं। हमारे सीनियर खिलाड़ी दौरे पर नहीं आए और यही वजह है कि हम इस सीरीज में 0-2 से पीछे हैं।’

आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और प्रभावशाली स्पिनर सुनील नारायण वेस्टइंडीज की टीम में नहीं है। ड्वेन ब्रावो ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

‘कुलदीप का तोड़ नहीं ढूढ़ पाए’

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों को भी नहीं समझ पाए और रामदीन ने कहा कि भारत का तीनों सीरीज में दबदबा बनाए रखने का एक कारण यह भी है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज उनकी गेंदों को नहीं समझ पाए और असल में बीच के ओवरों में वह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती रहे और दुर्भाग्य से हम उनका तोड़ नहीं ढूंढ पाए।’

रामदीन ने कहा कि यह निराशाजनक है कि विश्व टी-20 चैंपियन होने के बावजूद वे छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा, ‘हमने अपना पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जहां हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन हम परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठा पाए।’

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)