×

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए ईशान किशन और शाहरुख खान

भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में रविवार को अहमदबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 5, 2022 8:12 PM IST

बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) समेत चार खिलाड़ियों को कोविड संक्रमित होने के बाद टीम इंडिया की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने आधिकारिक ऐलान कर रविवार को होने वाले वाले पहले वनडे के लिए ईशान किशन और शाहरुख खान को भारतीय टीम में शामिल किया है।

TRENDING NOW

पहले वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, ईशान किशन, शाहरुख खान।