×

'दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो मध्यक्रम के नियमित सदस्य हो सकते हैं श्रेयस'

कप्तान विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 15, 2019 1:53 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रेयस अय्यर की शानदार फॉर्म से कप्तान विराट कोहली भी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला की तरह अगर मुंबई का यह बल्लेबाज आगे भी जिम्मेदारी उठाना जारी रखता है तो मध्यक्रम में नियमित जगह बना सकता है।

पढ़ें: ‘अंगूठे पर लगी गेंद चिंता की बात नहीं, पहले टेस्ट के लिए ठीक हो जाऊंगा’

कोहली के लगातार दो शतक से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती। अय्यर ने भी अंतिम दो मैचों में 71 और 65 रन की उम्दा पारियां खेली और कप्तान के साथ क्रमश: 125 और 120 रन की साझेदारियां की।

तीसरे और अंतिम वनडे में बुधवार को भारत की डकवर्थ लुइस नियम से छह विकेट की जीत के बाद कोहली ने कहा, ‘दोनों बार वह मेरे साथ बल्लेबाजी कर रहा था। मैं कुछ समय से खेल रहा था और वह बिल्कुल भी नहीं घबराया, वह काफी आश्वस्त था, उसे अपने खेल पर यकीन था। कभी भी नहीं लगा कि वह आउट होने वाला है, यह देखना शानदार था।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘उसने स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करते हुए अपने लिए भूमिका तैयार की है। उम्मीद करता है कि वह इसे आगे बढ़ाएगा और टीम के लिए इसी तरह प्रदर्शन करता रहेगा। वह मजबूत दावेदार और मध्यक्रम का नियमित सदस्य हो सकता है।’

भारत अपने मध्यक्रम को लेकर पिछले कुछ समय से परेशान रहा है और धैर्य के साथ दबाव से निपटने की 24 साल के अय्यर की क्षमता इस समस्या का हल हो सकती है।

पढ़ें: मैंने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की : क्रिस गेल

तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 99 गेंद में नाबाद 114 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने कहा, ‘हम थोड़ा दबाव में थे लेकिन उसकी (अय्यर की) पारी मैच का रुख बदलने वाली साबित हुई। मुझे लगता है कि श्रेयस जिस तरह खेला उसने मेरे ऊपर से सारा दबाव हटा दिया और मैं अपना स्वाभाविक खेल दिखा पाया और एक छोर से गेंद को नियंत्रित कर पाया।’

उन्होंने कहा, ‘वह इन हालात में प्रदर्शन करने की उपयोगिता को समझता है। इससे उसका मनोबल बढ़ेगा।’

TRENDING NOW

कोहली ने कहा कि अय्यर उन्हें भारतीय टीम में उनके शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जब मैं टीम में आया तो मैं भी ऐसा ही था- मौका मिलने पर मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता था और स्थिति के अनुसार खेलना चाहता था। आपको जोखिम लेने होंगे, उसने दबाव की स्थिति में साहस दिखाया।’