×

मोहसिन बोले- ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में टीम इंडिया होगी फेवरिट

भारतीय टीम दिसंबर में ऑस्‍ट्रेलिया में 4 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 20, 2018 3:37 PM IST

पाकिस्‍तान के पूर्व बल्‍लेबाज और नेशनल कोच मोहसिन खान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 4 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भारतीय टीम फेवरिट बताया है।

मोहसिन का मानना है कि भारतीय टीम का पेस अटैक बहुत बढि़या है। पाकिस्‍तान ने अबू धाबी में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को शुक्रवार को 373 रन से रौंदकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।

पाकिस्‍तान की ओर से मोहसिन 1977 से 1986 के बीच 48 टेस्‍ट और 75 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनका कहना है कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज रोमांचक होगी और मेहमान टीम उपर है।

मिड डे के मुताबिक मोहसिन ने कहा, ‘ भारतीय टीम मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तभी हारेगी जब वो बहुत खराब खेलेगी। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है।’

भारत का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा नवंबर में शुरू होगा। दौरे की शुरुआत 3 टी-20 मैचों की सीरीज से होगी। पहला टेस्‍ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। टेस्‍ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा।

मोहसिन को लगता है कि ऑस्‍ट्रेलियाई पेसर अपने घर में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा, ‘ भारतीय टीम का ऑस्‍ट्रेलिया में मेजबान टीम के साथ शानदार सीरीज होगी। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहले जैसे मजबूत नहीं है। हालांकि अपने कंडीशन में उनके तेज गेंदबाजों से डरना होगा।’

TRENDING NOW

बकौल मोहसिन, ‘ भारतीय टीम बेहतर है। उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। मुझे उम्‍मीद है कि भारतीय पेसर ऑस्‍ट्रेलिया में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।