×

एशिया कप से पहले इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी

एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है, उससे पहले भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलेगी. इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - February 6, 2023 4:21 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप से पहले टी-20 सीरीज खेलने आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. आयरलैंड के दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. क्रिकेट यूरोप बेवसाइट ने इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि भारतीय टीम को जून-जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है, उसके बाद एशिया कप का आयोजन होना है. एशिया कप का आयोजन सितंबर में होगा. इस बीच अगस्त के मध्य में टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर तीन टी-20 मैच खेलेगी. पिछले साल टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. पहले मैच में भारत को सात विकेट से आसानी से जीत मिली थी, वहीं दूसरे मैच में करीबी मुकाबले में भारत ने चार रन से जीत हासिल की थी.

क्रिकेट यूरोप बेवसाइट की खबर के मुताबिक यह सीरीज आयरलैंड क्रिकेट को वित्तिय रुप से मदद भी करेगा. आयरलैंड ने पिछले कुछ सालों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. टी-20 वर्ल्ड कप में इस टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज से बाहर कर दिया था, वहीं ग्रुप स्टेज के मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड को भी मात दी थी.

TRENDING NOW

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और टीम इंडिया वनडे मैच पर फोकस कर रही है. ऐसे में इस टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.