×

मंधाना की पारी से भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को रौंदा, कप्तान ने बताया जीत का सीक्रेट

स्मृति मंधाना ने 53 गेंद में नाबाद 79 रन (13 चौका) और हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में नाबाद 29 रन (चार चौका) बनाये. इस जीत के साथ भी भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 14, 2022, 03:39 PM (IST)
Edited: Sep 14, 2022, 03:39 PM (IST)

स्मृति मंधाना की नाबाद अर्धशतकीय पारी से भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आठ विकेट से रौंद डाला. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा.
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिये 143 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं इस जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की जीत का सीक्रेट बताया है.

दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले तीन ओवर में ही इंग्लैंड ने तीन विकेट गवां दिये. सोफिया डंकली (05 रन), डेनियल व्याट (00 रन) और एलिसा कैप्सी (04 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सकी. ब्रायोनी स्मिथ 16 रन और एमी जोम्स 17 रन ही बना सकी. 54 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवा दिये थे, मगर माया बूशेर और फ्रेया केम्प ने 65 रन की साझेदारी को पारी को संभाला. माया बूशेर ने 26 गेंद में 34 रन बनाए, वहीं फ्रेया केम्प ने 37 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली. सोफ़ी एकलस्टन भी सात रन बनाकर नाबाद रहीं. इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 142 रन बनाए. भारत के लिये स्नेह राणा ने तीन विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने विस्फोटक शुरूआत की. ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पावरप्ले में 55 रन बनाए. शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर आउट हुई, वहीं हेमलता (08 रन) लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहीं. स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 69 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को 16.4 ओवर में जीत दिला दी. स्मृति मंधाना ने 53 गेंद में नाबाद 79 रन (13 चौका) और हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में नाबाद 29 रन (चार चौका) बनाये.

जीत के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर:

वहीं इस जीत के बाद हरनमप्रीत कौर ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं, हमने अच्छा खेल दिखाया. हर कोई आज जीतने की उम्मीद कर रहा था, यही वह चीज है जिससे मैं खुश हूं. हमारे पास सभी बल्लेबाजों के लिए योजनाएं हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें लागू करें. क्षेत्ररक्षकों ने गेंदबाजों का अच्छी तरह से समर्थन किया.

उन्होंने कहा कि हम एक क्षेत्ररक्षण टीम के रूप में सुधार कर रहे हैं. राधा ने जिस तरह से क्षेत्ररक्षण किया, वह पिछले मैच में चोटिल हो गई थी, मैं आज उसके प्रयास से खुश हूं. जब भी हम (स्वयं और स्मृति) एक साथ बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे पास आत्मविश्वास होता है, हम गणना कर सकते हैं कि क्या रुख अपनाना है, दाएं-बाएं हाथ की बल्लेबाजों का संयोजन हमेशा हमारे लिए सकारात्मक होता है.

TRENDING NOW

इनपुट-PTI