×

एशियन गेम्स में टीम इंडिया जीतेगी गोल्ड: राजेश्वरी गायकवाड़

राजेश्वरी गायकवाड़ इस समय महिला प्रीमियर लीग की टीम यूपी वारियर्स के भारतीय खिलाड़ियों के लिये लगे सत्र से इतर के शिविर में व्यस्त हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 10, 2023 3:21 PM IST

मुंबई। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को लगता है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल से चूकने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करेगी.

पिछले साल भारतीय टीम बर्मिंघम में महिला क्रिकेट के कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गयी थी, उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. हाल के वर्षों में टीम को बड़े टूर्नामेंट के तीन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय महिला टीम ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की T20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर सीधे एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

टीम इंडिया जीतेगी गोल्ड

गायकवाड़ ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘निश्चित रूप से, हम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतेंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ खेल चुके हैं, लेकिन हम उसके बारे में सोचते नहीं रह सकते, हमें अपनी टीम पर भरोसा है, हम स्वर्ण पदक जीत सकते हैं. ’’

गायकवाड़ भारत के पिछले दौरे (बांग्लादेश के खिलाफ) पर टीम का हिस्सा नहीं थी, जिसमें टीम ने T20I सीरीज 2-1 से जीती जबकि वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही. गायकवाड़ ने कहा, ‘‘मैं बांग्लादेश दौरे के दौरान रिहैबिलिटेशन में थी और आराम कर रही थी. ऐसा नहीं था कि मुझे टीम से बाहर किया गया था. ’’

टीम इंडिया का फोकस सुधार पर

भारत के लिए दो टेस्ट, 64 वनडे और 55 T20I मैच खेल चुकी यह स्पिनर इस समय महिला प्रीमियर लीग की टीम यूपी वारियर्स के भारतीय खिलाड़ियों के लिये लगे सत्र से इतर के शिविर में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमने शिविर में काफी अच्छा काम किया है. हमें किसी विशेष विभाग पर काम करने की जरूरत नहीं है लेकिन उन विभागों में सुधार कर सकते हैं जिसमें हम बेहतर कर सकते थे और हमारा ध्यान सिर्फ इसी पर लगा है. ’’

TRENDING NOW

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान सभी विभागों में सुधार करने पर है, जिसमें क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी शामिल है. विशेषकर बल्लेबाजों ने अपने स्ट्रोक्स पर काम करने की कोशिश की है.’’