×

आईसीसी महिला अंडर-19 टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पार्शवी चोपड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा. 

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - January 27, 2023 4:33 PM IST

पार्शवी चोपड़ा की धारदार गेंदबाजी और श्वेता सहरावत के नाबाद अर्धशतक से भारत ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी 20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पार्शवी चोपड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा.

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आईं. जॉर्जिया प्लिमर (35 रन) और इसाबेला गेज (26 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. कप्तान इज्जी शार्प ने 13 रन की पारी खेली. भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 20 रन देकर तीन विकेट लिए. शेफाली वर्मा ने चार ओवर में सिर्फ सात रन दिए और एक विकेट हासिल किया. न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन बनाए.

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरुआत की. भारत ने पहले दो ओवर में 21 रन बना लिए. कप्तान शेफाली वर्मा (10 रन) इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सकी, मगर श्वेता सहरावत ने एक बार फिर कमाल दिखाया. उन्होंने सौम्या तिवारी के साथ 62 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. सौम्या तिवारी 22 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटी. श्वेता सहरावत ने 45 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेलकर भारत को 14.2 ओवर में जीत दिला दी. जी. त्रिशा भी पांच रन बनाकर नाबाद रहीं.