×

स्‍मृति मंधाना के 67 रन की बदौरत भारतीय महिला टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 153 रन का लक्ष्‍य

वनडे सीरीज के बाद एक बार फिर टी-20 में मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाजों ने किया निराश

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - March 22, 2018 11:51 AM IST

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मुंबई में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच के दौरान मेहमानों को जीत के लिए भारत ने 153 रन का लक्ष्‍य दिया है। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के बल्‍लेबाजी क्रम का धराशाही होना इस मैच में भी जारी रहा। स्‍मृति मंधाना की 41 गेंदो पर 67 और अनुजा पाटिल की 21 गेंदो पर 35 रनों की पारी की बदौलत भारत की टीम ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए सम्‍मानजनक स्‍कोर दे पाने में सफल रही।

टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने भारत को पहले बल्‍लेबाजी करने का मौका दिया। भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और मिताली राज ने टीम को अच्‍छी शुरुआत दी। भारतीय टीम ने पावरप्‍ले के पहले छह ओवरों के दौरान बिना कोई विकेट खोए 47 रन बनाए। स्‍मृति ने महज 30 गेंदो पर टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। 10वें ओवरों में भारत का पहला विकेट मिताली राज (18) के रूप में गिरा। मिताली की पारी बेहद धीमी रही। उन्‍होंने 18 रन बनाने के लिए 27 गेंदे खर्च की। वो स्‍मृति मंधाना के साथ अच्‍छा खेल रही थी, लेकिन एशले गर्डनर की बॉल पर शार्ट मारने के चक्‍कर में विकेटकीपर एलिसा हेली ने उन्‍हें स्‍टंप आउट कर दिया।

TRENDING NOW

14वें ओवर में एशले गर्डनर की गेंद पर दूसरे विकेट के रूप में भारत ने स्‍मृति मंधाना का विकैट खोया। 14वां ओवर खत्‍म होने तक भारत का स्‍कोर 100/2 था। 18वां ओवर खत्‍म होते होते भारत ने कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (13) ,जेमिमा रॉड्रिक्स (1) और अनुजा पाटिल (35) का विकेट भी खो दिया था। अनुजा पाटिल ने टीम के लिए 21 गेंदों पर 35 रनों की अहम पारी खेली। 19 ओवर खत्‍म होने के बाद भारत का स्‍कोर 141/5 पहुंच गया था। ऑस्‍ट्रेलिया के गेंदबाज क्रम में सबसे ज्‍यादा मेगन शट और एलीसे पेरी ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट डेल्सा किमंन्स को मिला। जेस जोनासन ने दो ओवर डाले जिसपर भारतीय बल्‍लेबाजों ने 22 रन ठोक डाले।