×

महिला एशिया कप टी20 2016: भारत ने नेपाल को 99 रनों से हराया

भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अपने पांच के पांचों मैच जीते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Dec 02, 2016, 11:51 AM (IST)
Edited: Dec 02, 2016, 11:53 AM (IST)

भारतीय महिला टीम © Getty Images
भारतीय महिला टीम © Getty Images

महिला क्रिकेट में आज भारत ने नेपाल को बैंकॉक में खेले जा रहे एशिया कप टी20 2016 के मैच में 99 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। आपको बता दें कि भारत पहले से ही एशिया कप के फाइनल में जगह बना चुका है। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट टेबल पर 10 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक अपने 5 के पांचों मैचों को जीता है। वहीं इस हार के साथ नेपाल की सभी उम्मीदें खत्म हो गई हैं। नेपाल का यह पांचवां मैच था और उनकी इस टूर्नामेंट में यह पांचवीं हार है। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के मैदान पर खेले गए मैच में नेपाल की कप्तान रुबीना ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 29 रनों के स्कोर पर दो विकेट मेघना(4) और वानिथा(21) आउट हो गईं।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं अनुजा पाटिल ने परवीन के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के दो विकेट धड़ाधड़ गिर गए और स्कोर 62/4 हो गया। इसके पहले कि पारी संभलती मानसी जोशी आउट हो गईं और तरह टीम इंडिया के 69 पर 5 विकेट गिर गए। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरीं शिखा पांडे(39) ने हरमनप्रीत कौर(14) के साथ छठवें विकेट के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। और टीम के स्कोर को अंततः 20 ओवरों में 120/5 तक पहुंचाया। नेपाल की ओर से रुबीना ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं सिता राना मगर और करुना भंडारी ने एक- एक विकेट लिया। महिला एशिया कप टी20, 2016 प्वाइंट टेबल

TRENDING NOW

जवाब में जब नेपाल बल्लेबाजी के लिए उतरा तो भारतीय गेंदबाजो के आगे नेपाल के बल्लेबाज पनाह मांगते नजर आए। भारतीय गेंदबाजों ने नेपाल को 16.3 ओवरों में 21 रनों पर ऑलआउट कर दिया। गौर करने वाली बात ये रही कि नेपाल की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। भारत की ओर से पूनम यादव ने सर्वाधिक 9 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मेघना ने 2 और अनुजा पाटिल ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा शिखा पांडे, मानसी जोशी और एकता बिष्ट ने 1-1 विकेट लिए। इस दौरान भारत के दो गेंदबाजों ने 2 या दो ओवर से अधिक की गेंदबाजी की लेकिन उनके ओवर में एक भी रन नहीं बना।