×

महिला चैंपियनशिप, तीसरा वनडे: दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति के अर्धशतकों की मदद से भारतीय टीम ने 240 रन बनाए

आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 241 रन बनाने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 10, 2018 6:32 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने पूरे 10 विकेट खोकर 240 रनों का स्कोर खड़ा किया है। एक समय पर टीम इंडिया ने 10 रन के स्कोर पर मिताली राज और स्मृति मंधाना जैसे खिलाड़ियों का विकेट खो दिया था। यहां से मध्य क्रम की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति ने भारतीय पारी को संभाला। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी अटैक का सामना करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि प्रोटियाज टीम के गेंदबाजो ने 35 से 40 ओवरों के बीच दीप्ती (79) और वेदा (56) दोनों को पवेलियन भेजा मैच में जबरदस्त वापसी कर ली थी। यहां से निचले क्रम की बल्लेबाज शिखा पांडे ने 31 रनों की पारी खेलकर भारत का स्कोर 250 के करीब पहुंचाया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-4th-odi-visitors-win-the-toss-and-opt-to-bat-first-685173″][/link-to-post]

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना बिना खाता खोले ओवर की तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गई। इसके बाद कप्तान मिताली राज भी केवल 4 रन के स्कोर पर छठें ओवर में पवेलियन लौट गई। दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 18वें ओवर में 25 रन बनाकर हरमनप्रीत भी वान निकर्क की गेंद पर कैच आउट हो गई। वेदा और दीप्ती ने मिलकर 83 रन जोड़े। इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

TRENDING NOW

35वें ओवर की आखिरी गेंद पर वेदा 56 रन के स्कोर पर कैच आउट हुई। जिसके बाद 43वें ओवर में दीप्ती शर्मा ने भी 79 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। 186 पर 5 विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर मैच में वापसी कर ली। शिखा पांडे और सुषमा वर्मा की छोटी साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने 10 विकेट खोकर 240 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है और वो आखिरी मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।