×

एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

एशियन गेम्स का आयोजन 19 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होगा. टीम में अंडर-19 टीम के तितास साधु को भी जगह मिली है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 14, 2023 11:28 PM IST

19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. इस टीम में कई नए चेहरे हैं. चीन के हांगझू में एशियन गेम्स का आयोजन 19 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होगा.

एशियन गेम्स में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टीम में अंडर-19 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली तितास साधु को मौका दिया गया है. इसके अलावा कनिका आहूजा, उमा छेत्री और अनुषा बरेड्डी भी शामिल हैं. स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देयोल सहित पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है.

एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी.

स्टैंडबाय: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर

TRENDING NOW

.