×

भारतीय महिला टीम का प्रैक्टिस वेन्‍यू आखिरी समय पर बदला गया, ये है कारण

महिला टी-20 विश्‍व का नवंबर में वेस्‍टइंडीज में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 17, 2018 1:46 PM IST

भारतीय महिला टीम इस वक्‍त अगले महीने वेस्‍टइंडीज में होने वाले महिला टी-20 विश्‍व कप की तैयारियों में जुटी है। टीम का कैंप मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा वानखेड़े स्‍टेडियम में लगाया जाना था, लेकिन बीसीसीआई और एमसीए के बीच विवाद के कारण इसे आखिरी समय में शिफ्ट कर दिया गया है।

एमसीए ने कैंप की मेजबानी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बीसीसीआई ने इस कैंप को क्रिकेट क्‍लब ऑफ इंडिया (CCI) में स्‍थानांतरित कर दिया है। आनन फानन में लिए गए इस फैसले के कारण महिला टीम के लिए मंगलवार से शुरू होने वाला कैंप बुधवार से शुरू हो सका।

इससे पहले वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मुंबई में वनडे सीरीज का चौथा मैच कराने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद इस मैच को वानखेड़े की जगह सीसीआई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया। मुंबई हाई कोर्ट ने लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए दो रिटायर्ड जजों को एमसीए का सीओए नियुक्‍त किया था, लेकिन उनका कार्यकाल खत्‍म होने के बाद मौजूदा समय में एमसीए के प्रमुख का पद खाली है।

TRENDING NOW

ऐसे में भारत वेस्‍टइंडीज के बीच वनडे मैच का आयोजन करने को लेकर वेंडर्स की पेमेंट भी नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण वानखेड़े स्‍टेडियम में ये मैच नहीं कराया जा सका। भारतीय महिला टीम को इससे पहले उस वक्‍त बड़ा झटका लगा था जब टी-20 विश्‍व कप से पहले वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज रद्द कर दी गई थी।