×

गयाना वनडे : भारत ने टॉस जीता, वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 8, 2019 9:03 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। मैच 43-43 ओवर का खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन):

इविन लुइस, क्रिस गेल, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, फेबियन एलेन, शेल्डन कोट्रेल, केमार रोच।

भारत (प्लेइंग इलेवन) :

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शर्मी और खलील अहमद।

भारत ने वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था। मेहमान भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी ।

विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद यह भारत का इस फॉर्मेट में पहला मैच है। अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास सवालों से जूझती अपनी मध्यक्रम की बल्लेबाजी को स्थापित करने की भी चुनौती होगी।

TRENDING NOW

टीम इंडिया की रैंकिंग दो है जबिक वेस्टइंडीज 9वें नंबर पर काबिज है। दोनों टीमें अब तक 127 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें 60 बार भारत ने जबिक 62 बार वेस्टइंडीज ने बाजी मारी है। दो मैच टाई हुए हैं वहीं तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।