×

सोमरसेट से जुड़ सकते हैं भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय

सोमरसेट टीम काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 23, 2019 1:18 PM IST

टेस्ट टीम से बाहर चल रहे भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज मुरली विजय अपने साथी खिलाड़ियों अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा की राह पर चलने जा रहे हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमाया और अच्छे फॉर्म के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी की।

विजय भी यही करने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सोमरसेट क्लब विजय को काउंटी सीजन के बाकी मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल कर सकता है।

काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन के 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल कर सोमरसेट टीम एसेक्स टीम के बाद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि विजय पिछले सीजन एसेक्स टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेले थे। उन्होंने 64.59 के शानदार औसत से तीन मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 323 रन बनाए थे।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के सहायक बल्लेबाजी कोच बने क्लूसनर

TRENDING NOW

विजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रूबी त्रिची वॉरियर्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारियों की वजह से अजहर अली और बाबर आजम के पाकिस्तान वापस लौटने के बाद सोमरसेट टीम को अच्छे बल्लेबाजों को जरूरत है। जो उन्हें विजय तक ले जा सकती है।