×

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार : सौरव गांगुली

गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की आगामी सीरीज में भारत की उम्मीदों का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 21, 2018 11:13 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी बात कही है। गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की आगामी सीरीज में भारत की उम्मीदों का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा।

भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए टी20 सीरीज जीती। वनडे सीरीज की शुरुआत भी टीम इंडिया ने जीत से की थी लेकिन लगातार दो वनडे में मिली हार से सीरीज में उसे हार झेलनी पड़ी। गांगुली ने कहा,‘‘ टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी रहने के लिए एक पारी में 400 रन बनाने जरूरी है। पहली पारी में 400 रन बनाने पर वे जीत जायेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास मौका है। भारतीय टीम अच्छी है और अच्छी बल्लेबाजी करने पर जरूर जीतेगी।’’

वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठे थे। कई दिग्गजों ने उनकी मैच को खत्म होने की क्षमता पर भी सवाल खड़ा किया था। गौरतलब है पहले मैच में धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था जबकि दूसरे और तीसरे वनडे में धोनी मैदान पर रहने के बाद भी रनों की रफ्तार बढ़ाने में नाकाम रहे थे।

TRENDING NOW

गांगुली ने धोनी के फॉर्म पर बयान देते हुए इसे खराब दौर बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि खराब फार्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि वह फिर रन बनायेंगे।’’