×

जमैका के ऐतिहासक दौरे पर जाएगी भारतीय ब्लाइंड टीम

भारतीय टीम जमैका दौरे पर तीन वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 16, 2019 2:54 PM IST

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ब्लांड ने ये ऐलान किया है कि भारतीय टीम ऐतिहासिक सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के लिए जमैका का दौरा करेगा।

भारतीय ब्लाइंट टीम पहली बार जमैका के दौरे पर जाकर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

जमैका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम इस प्रकार है-

बी-1: अमोल कारचे, मोहम्मज जफर इकबाल, बसप्पा वड्डगोल, सोनू गोलकर और चंद्रशेखर केएन।

बी-2: अजय कुमार रेड्डी (कप्तान), डी वेंकटेश और सुरजित घारा।

बी-3: सुनील रमेश, दुर्गा राव, पंकज भुए और दीपक मलिक।

विश्व चैंपियन भारतीय टीम 18 जुलाई को तीन वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए बैंगलोर से जमैका रवाना होगी।

सीरीज का पहला वनडे मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा और दूसरा मैच 21 तारीख को। तीसरा वनडे मैच दो दिन के ब्रेक के बाद 24 जुलाई को पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

TRENDING NOW

वनडे सीरीज का आखिरी मैच 25 तारीख को आयोजित होगा। वहीं 27 जुलाई को आखिरी टी20 मैच के साथ दौरा खत्म होगा।