×

इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारी पड़ेगा भारतीय गेंदबाजी अटैक: उमेश यादव

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को यकीन है कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में जीत हासिल कर सकेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - August 3, 2021 7:54 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का कहना है कि टीम इंडिया का गेंदबाजी अटैक इंग्लिश बल्लेबाजों पर भारी पड़ेगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यादव ने कहा, “इंग्लैंड भारत आया था तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब, हम उनके घर में खेलने जा रहे हैं। मुझे यकीन है कि उन्होंने हमारे लिए कई प्लान तैयार किया होगा।”

भारतीय गेंदबाज ने कहा, “वो सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे लेकिन जिस तरह से हम आगे जा रहे हैं, जीतते हुए और प्रदर्शन करते हुए, मुझे यकीन है कि हम उन्हें हरा देंगे।”

जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी वाले मजबूत भारतीय पेस अटैका का हिस्सा बनने वाले यादव को यकीन है कि भारत- इंग्लैंड सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है।

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड में करीबी मुकाबला होगा। मैं इसे लेकर बेहत उत्साहित हूं और ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने का इंतजार कर रहा हूं। हमने भी उनके लिए योजनाएं बनाई हैं।”

उन्होंने कहा, “बतौर टीम, हम एक साथ बढ़ रहे हैं। कुछ साल पहले तक काफी बदलाव हो रहे थे। अब सब कुछ सही जगह पर है। हमारे कप्तान और कोच की वजह से, टीम अब सेट हो चुकी है।”

TRENDING NOW

यादव ने आगे कहा, “हमारे पास वो खिलाड़ी हैं जो 50 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं। हमारे पास एक परिपक्व और संतुलित टीम है। हमें पता है कि हमें क्या करना है। टीम का हर खिलाड़ी आखिरी समय पर बुलाए जाने और प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।”