×

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास बोले, कोहली 'लीजेंड' बन चुके हैं

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास का मानना है कि कोहली इस वक्त से महान बल्लेबाज हैं और वो लीजेंड बन चुके हैं।

Virat Kohli in England ©Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद है। बर्मिंघम टेस्ट  में इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल हालात में कोहली ने 149 रन की पारी खेल सर्वश्रेष्ठ होने का परिचय दिया। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास का मानना है कि कोहली इस वक्त से महान बल्लेबाज  हैं और वो लीजेंड बन चुके हैं।

पढ़ें:- लॉर्ड्स क्रिकेट मैनेजमेंट को भारी नुकसान, लौटाने होंगे फैंस के पैसे

भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले कोहली को इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि कोहली लीजेंड बनने के बेहद करीब हैं।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास ने कोहली के प्रतिभा की तारीफ करते हुए उनको एक लीजेंड बताया। लंदन में रह रहे पूर्व पाक दिग्गज को कोहली की बल्लेबाजी देखने में बड़ा मजा आता है। उनका कहना था कि दुनिया के हर कोने में जहां भी क्रिकेट खेला जाती है कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

पढ़ें:- नासिर हुसैन की भविष्यवाणी -भारतीय टीम को सीरीज में मिलेगी हार

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को देखने की चाहत रखने वाले जहीर पहले दिन बारिश से खेल खराब होने से काफी निराश थे। विराट के फैन जहीर उनको लॉर्ड्स में खेलते हुए देखना चाहते हैं।

उनका कहना था कि जैसी रनों की भूख कभी उनके अंदर थी वैसी ही ठीक आज उनको विराट कोहली में नजर आती है। गौरतलब है एशिया में जहीर के नाम सबसे पहले 100 फर्स्टक्लास शतक बनाने का रिकॉर्ड है। जहीर ने कहा दो अलग-अलग युग के खिलाड़ी की तुलना उनको पसंद नहीं लेकिन कोहली उतने ही महान हैं जितने दूसरे महान खिलाड़ी।

trending this week