टीम इंडिया का ऐलान, कोहली की वापसी, मयंक को पहली बार मौका
दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत टी-20 मैचों से होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा शुक्रवार को कर दी।
पढ़ें: टीम अच्छी हो तो कप्तान भी अच्छा होता है : विराट कोहली
पांच मैचों में विश्राम दिए जाने के बाद विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई है। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू पांच वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे।
के एल राहुल की वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है जबकि युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय टीम में नया चेहरा हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टी20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है।
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम से बाहर रखा गया है जबकि पेसर जसप्रीत बुमराह आराम के बाद टीम में लौटे हैं।
वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च से होगी जबकि सीरीज का अंतिम वनडे 13 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएगी।
पढ़ें: भारत भाग्यशाली, उसके पास विराट कोहली जैसा कप्तान
आईपीएल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए रवाना हो जाएगी।
सीरीज का पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को जबकि दूसरा 27 फरवरी को खेला जाएगा।
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, रिषभ पंत, सिदार्थ कौल, केएल राहुल।
आाखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल, रिषभ पंत।
टी-20 के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या ए विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिदार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय।