×

81 रन की पारी खेल केएल राहुल ने पेश की विश्‍व कप की दावेदारी

इंग्‍लैंड लॉयंस के खिलाफ टॉस जीतकर इंडिया ए ने पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 13, 2019 6:41 PM IST

इंग्‍लैंड लायन्‍स के खिलाफ  (India A vs England Lions) दूसरे अनधिकृत टेस्‍ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। अभिमन्यु ईश्वरन ने शतकीय पारी खेली तो कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 81 रन का अहम योगदान दिया। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल फॉर्म में लौटते हुए नजर आए।

दिन का खेल खत्‍म होने तक टीम इंडिया ने करीब 85 ओवर बल्‍लेबाजी करने के बाद तीन विकेट पर 282 रन बना लिए हैं। इंडिया ए के कप्‍तान केएल राहुल ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पढ़ें:- ‘राजनीतिक स्थिति बेहतर होने तक पाकिस्तान से नहीं खेलेगा भारत’

राहुल साथी अभिमन्यु ईश्वरन के साथ बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान में आए। ईश्‍वरन ने 222 गेंद पर 117 रनों की शतकीय पारी खेली। अपनी पारी में उन्‍होंने 13 चौके और एक छक्‍का भी लगाया। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 179 रनों की साझेदारी बनी।

56वें ओवर में राहुल आउट हुए। 11 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेलकर राहुल ने विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019) की टीम में अतिरिक्‍त सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर अपनी जगह मजबूत की है। इस स्‍थान के लिए अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी दौड़ में हैं।

पढ़ें:- सरफराज के बाद अब फखर जमां ने दी द. अफ्रीकी गेंदबाज को ‘गाली’

TRENDING NOW

राहुल के आउट होने के बाद 73वें ओवर में ईश्‍वरन भी शतक पूरा करने के बाद आउट हो गए। 85वें ओवर में 50 रन के स्‍कोर पर प्रियांक पांचाल के आउट होने के बाद दिन का खेल खत्‍म करने की घोषणा की गई। मैदान पर करुण नायर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।