×

विराट कोहली बहुत बड़े खिलाड़ी, मैं उनके आस-पास भी नहीं- बाबर आजम

मैंने अभी तो अपना करियर शुरू ही किया है जबकि कोहली ने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 14, 2019 12:33 PM IST

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की गई है। पाकिस्तानी कोच ही नहीं और भी कई दिग्गज ऐसा मानते हैं कि बाबर भारतीय कप्तान कोहली की तरह बल्लेबाजी करते हैं। बाबर ने कोहली से अपनी तुलना ना किए जाने की बात कही है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम की बल्लेबाजी शैली के दिग्गज काफी प्रभावित हैं। पाकिस्तान के कोच मिकी ऑर्थर ने तो बाबर की तुलना विराट कोहली तक से कर दी। इस तुलना पर बाबर ने खुद ऐसा ना करने की बात कही थी। अब एक बार फिर से यही सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि वह फिलहाल तो कोहली की बल्लेबाजी के आस-पास भी नहीं हैं।

पढ़ें:- मुझे नहीं लगता कि मैं कोहली के स्‍तर का बल्‍लेबाज हूं

पाकिस्तान प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले बाबर ने कहा, ”लोग मेरी तुलना विराट कोहली के साथ करते हैं। वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, अभी तक तो मैं उनसे करीब भी नहीं पहुंच पाया हूं। मैंने अभी तो अपना करियर शुरू ही किया है जबकि उन्होंने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है। मुझे अभी उस मुकाम तक पहुंचना है।”

बाबर का हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरा बेहद शानदार रहा था। टेस्ट, वनडे और टी20 में उन्होंने जमकर रन बटोरे। टेस्ट और वनडे सीरीज में उन्होंने 221 और 214 रन बनाए जबकि टी20 सीरीज में 151 रन बनाकर वह टॉप पर रहे।

पढ़ें:- विराट कोहली की बल्लेबाजी स्टाइल फॉलो करने में हर्ज नहीं

ऑर्थर ने कहा था, “दो साल पहले जब मैंने उसे नेट में देखा तो मैंने कहा था कि वो विराट कोहली जितना अच्छा होगा। मुझे जरूर लगता है कि वो जल्द ही सारे फॉर्मेट्स के टॉप 5 बल्लेबाजों में से एक होंगे।”

TRENDING NOW

हालांकि इसके बाद फिर आर्थर ने कहा था कि उनसे बाबर की तुलना कोहली के करने में जल्दी हो गई।