×

आयरलैंड-इंग्लैंड के मुश्किल दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलने के बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 23, 2018 2:20 PM IST

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को यूके दौरे के लिए रवाना हो गई। पूरी टीम नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी बेटी जीवा के साथ नजर आए।

टीम के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन भांगड़ा स्‍टेप्‍स दिखाते हुए एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए दिखाई दिए। रोहित शर्मा, कुललदीप यादव और युजवेंद्र चहल साथ में बैठे नजर आए। कप्‍तान विराट ने सोशल मीडिया अपने ऑफिशियल टिवटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। ये फोटो प्‍लेन के अंदर की है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी बैठे हुए हैं। सबसे पहले विराट और उसके बाद धवन दिखाई दे रहे हैं जबकि तीसरे नंबर पर धोनी हैं। टीम की रवानगी से एक दिन पहले विराट और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाई थी। जिसमें टीम की रणनीतियों के बारे में उन्‍होंने बताया।

भारत को अपना पहला मैच 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। दो मैचों की टी-20 सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

TRENDING NOW

टीम इंडिया इंग्‍लैंड दौरे पर अपना पहला मैच 3 जुलाई को खेलेगी। सीरीज की शुरुआत टी-20 मुकाबले से होगी।