×

आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम, बुधवार को टी-20 मुकाबला

कप्तान विराट कोहली ने आयरलैंड रवाना होने से पहले तस्वीर पोस्ट कर फैंस की इसकी जानकारी दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 26, 2018 3:27 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम पहले टी-20 मुकाबले के लिए आयरलैंड के लिए रवाना हो गई है। बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। कप्तान विराट कोहली ने आयरलैंड रवाना होने से पहले तस्वीर पोस्ट कर फैंस की इसकी जानकारी दी।

मंगलवार को टी-20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड जाने से पहले कोहली ने टीम के खिलाड़ियों के साथ तस्वीर डाली है। यह तस्वीर कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर अपने फैंस के साथ शेयर की।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारत के लंदन दौरे पर निकलने से पहले तस्वीर पोस्ट कर फैंस को जानकारी दी थी।

23 जून को भारत से इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई भारतीय टीम अब लंदन में थी। यहां टीम ने पहले जिम में पसीना बहाया उसके बाद नेट प्रैक्टिस भी की। बुधवार को खेले जाने वाले टी-20 से पहले भारतीय टीम ने लंदन में स्कूल के बच्चों से मुलाकात भी की थी।

TRENDING NOW

भारत को 27 और 29 जून को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में दो टी-20 मैच खेलना है। इसके बाद टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी।