×

आर अश्विन को मिलेगा खास सम्मान, भारत सरकार ने पद्म श्री देने का किया फैसला

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन को पद्म श्री दिए जाने का ऐलान केंद्र सरकार द्वारा किया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 25, 2025 9:43 PM IST

R Ashwin Padma Shree Award: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज और कुछ समय पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन को भारतीय सरकार द्वारा खास सम्मान देने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने भारत के इस होनहार खिलाड़ी को पदम श्री देने का फैसला किया है. अश्विन को पदम श्री मिलने की खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है.

अश्विन को पदम श्री मिलने की खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है. अश्विन यह सम्मान पाकर सचिन समेत भारत के उन खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गए जिन्हें यह सम्मान मिल चुका है.

हाल ही में अश्विन ने लिया था संन्यास

रविचंद्रन अश्विन ने कुछ समय पहले ही संन्यास का ऐलान किया है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास का ऐलान किया था. अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने 106 टेस्ट मैच के अपने करियर में 537 विकेट अपने नाम किए थे. उनका एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 140 रन देकर 13 विकेट है.

अश्विन ने अपने करियर में भारत को कई मुकाबले जिताए हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले भी खिलाड़ी रहे. क्रिकेट से संन्यास के बाद अश्विन फिलहाल अपने यूट्यूब चैनल पर हर दिन अलग और खास वीडियो डालते हैं और क्रिकेट की हर छोटी-बड़ी चीज को लेकर बात करते हैं.

TRENDING NOW

अश्विन से पहले इन क्रिकेटरों को मिल चुका है अवार्ड

भारतीय क्रिकेट में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर को साल 1999 में पद्मश्री का अवार्ड दिया गया था. सचिन के बाद सौरव गांगुली को साल 2004 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. दादा के बाद साल 2009 में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को साल 2009 में पद्म श्री दिया गया था. वहीं विराट कोहली को भी यह सम्मान मिल चुका है. कोहली को 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. दिग्गजों के इस लिस्ट में अब अश्विन का भी नाम जुड़ गया है.