×

भारतीय क्रिकेटर विराग मारे ने लगातार तीन दिनों तक बल्लेबाजी कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

विराग की उम्र 24 साल है, उन्होंने क्रिकेट खेलना सचिन तेंदुलकर बनने का सपना देखकर शुरू किया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 26, 2015 12:49 PM IST

 विराग ने नेट में अपनी बल्लेबाजी मंगलवार सुबह 9.30 बजे शुरू की और वह गुरुवार सुबह 11.35 तक डटे रहे © Getty Images (representational image)
विराग ने नेट में अपनी बल्लेबाजी मंगलवार सुबह 9.30 बजे शुरू की और वह गुरुवार सुबह 11.35 तक डटे रहे © Getty Images (representational image)

भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं की बात करें तो यहां इनकी कोई कमी नहीं है। एक ऐसे ही युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं पुणे के विराग मारे। पुणे के विराग मारे ने हाल ही में सबसे लंबे समय तक बैटिंग करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने मंगलवार से लेकर गुरुवार तक नेट्स में करीब 50 घंटों तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कुल 2447 ओवर खेले। इस तरह विराग ने सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेव न्यूमैन और रिचर्ड वेल्स के नाम दर्ज था जिन्होंने 48 घंटे बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाया था। ये भी पढ़ें: जीत के लिए बेताब दक्षिण अफ्रीका

विराग की उम्र 24 साल है व उन्होंने क्रिकेट खेलना सचिन तेंदुलकर बनने का सपना देखकर शुरू किया। विराग ने नेट में अपनी बल्लेबाजी मंगलवार सुबह 9.30 बजे शुरू की और वह गुरुवार सुबह 11.35 तक डटे रहे। इस दौरान उन्होंने 50 घंटे, 5 मिनट और 51 सेकंड तक बल्लेबाजी व 2447 ओवर(14682 गेंदों) का सामना किया। विराग को इस दौरान कुछ गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, इसी बीच उन्होंने बॉलिंग मशीन का भी सहारा लिया। विराग ने अपनी मैराथन बैटिंग के दौरान पहला ब्रेक पांच घंटे बाद 25 मिनट के लिए लिया। इसके बाद उन्होंने हर दो घंटे में 10 मिनट का ब्रेक लिया। ये भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च एकदिवसीय: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

TRENDING NOW

विराग ने बताया, ‘करीब 27 घंटे की बैटिंग के बाद थकान हावी होने लगी थी। लेकिन तभी मैंने अपने पिता को देखा जो लातूर से सिर्फ मेरी बैटिंग देखने आए थे। इसके बाद मेरी थकान रफूचक्कर हो गई। सच तो यह है कि जब मैंने बैटिंग बंद की तब भी मुझमें दो-तीन घंटे और खेलने की ताकत थी।’ विराग के धैर्य व साहस को लेकर सोशल मीडिया में लोग उनकी प्रशंसा के पुल बांध रहे हैं। साल 2010 में विराग पढ़ाई के लिए पुणे आए थे। इस दौरान वह खर्च चलाने के लिए वड़ा पाव का स्टाल लगाने लगे। खेलते भी रहे। विराग मारे बताते हैं कि उन्होंने 2013 में सबसे लंबी बैटिंग के रिकॉर्ड के बारे में सुना। इसके बाद उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाने का फैसला लिया। ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पहले वनडे  मैच का पूरा स्कोर कार्ड जानने के लिए यहां क्लिक करें…