×

कर्नाटक के साथ करार खत्म कर पुदुचेरी के लिए खेलेंगे विनय कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार ने 15 साल कर्नाटक टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 20, 2019 9:37 AM IST

कर्नाटक के साथ 15 साल का शानदार सफर खत्म कर भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार ने पुदुचेरी का रुख किया है। कुमार ने साल 2004-05 सीजन में कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था।

इस तेज गेंदबाज ने कर्नाटक के लिए खेले 130 प्रथण श्रेणी मैचों में कुल 459 विकेट लिए हैं। जो कि रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में किसी तेज गेंदबाज द्वारा लिए सर्वाधिक विकेट हैं। 2009-10 के रणजी सीजन में कुमार ने 46 विकेट हासिल किए थे और 11 साल बाद कर्नाटक को फाइनल में जगह दिलाई थी।

इसके बाद अपनी कप्तानी में साल 2013-14 और 2014-15 में कर्नाटक को लगातार दो बार विजय हजारे टूर्नामेंट, ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी जिताने में कुमार की अहम भूमिका रही थी। लंबे समय तक कर्नाटक की कप्तानी करने वाले कुमार की जगह पिछले सीजन बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम की कमान सौंप दी गई थी।

Duleep Trophy: बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल हुआ रद्द

TRENDING NOW

35 साल का ये भारतीय क्रिकेटर अब पुदुचेरी से बतौर खिलाड़ी और मेंटोर जुड़ रहा है। पुदुचेरी टीम में कुमार की भूमिका जम्मू कश्मीर टीम में इरफान पठान की भूमिका जैसी होगी।