Advertisement
Deepak Chahar ने ड्वेन ब्रावो और करन शर्मा को बताया 'सबसे फैशनेबल', बोले- मैं महंगे कपड़े नहीं पहनता...
दीपक चाहर 49 आईपीएल मैचों में अब तक 45 शिकार कर चुके हैं.
Indian Premier League 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का कहना है कि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और करन शर्मा (Karn Sharma) टीम के सबसे फैशनेबल खिलाड़ी हैं. चाहर ने बताया कि ब्रावो और करन को फैंसी कपड़े पहनना बहुत पसंद है. 28 वर्षीय चाहर ने कहा, "महंगे कपड़े पहनने से कुछ नहीं होता यह जरूरी है कि आपके ऊपर क्या अच्छा लग रहा है. यह सस्ता हो सकता है लेकिन आपके ऊपर अच्छा दिखना चाहिए. मैं महंगे कपड़े नहीं पहनता. मैं सिर्फ वही पहनता हूं जो मेरे ऊपर अच्छा लगता है."
यह पूछे जाने पर कि उनका उपनाम 'चेरी' कैसे पड़ा, इस पर चाहर ने कहा, "इसके पीछे लंबी कहानी है. जब मैंने प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था तो मेरी उम्र साढ़े 17 साल थी. टीम में सभी मेरे से सीनियर थे. जब कोई गेंदबाज का चियर करता है तो उसका नाम लेता है. मेरे मामले में यह काफी लंबा पड़ा रहा था."
उन्होंने कहा, "हमारी टीम में रोहित जलानी नाम का विकेटकीपर हुआ करते थे उन्होंने मुझे चेरी बुलाया क्योंकि यह नाम लेने में आसान था. इसके बाद सभी इसी नाम से बुलाने लगे." चाहर ने कहा कि जब मैंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया वो मेरी बचपन की सबसे अच्छी याद है. (आईएएनएस)
COMMENTS