×

IPL 2021, PBKS vs RR: मेरे क्रिकेट करियर का सबसे बेहतरीन स्पैल... साथी खिलाड़ी ने Kartik Tyagi को जमकर सराहा

राजस्थान रॉयल्स की जीत में कार्तिक त्यागी का अहम रोल रहा, जिन्होंने अंतिम ओवर में पासा पलट दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 22, 2021 3:28 PM IST

Indian Premier League 2021, Punjab Kings vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने 21 सितंबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. पंजाब को अंतिम ओवर में महज चार रन की दरकार थी, लेकिन रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने इस ओवर में निकोलस पूरण (Nicholas Pooran) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को आउट किया और केवल एक रन दिया, जिससे उनकी टीम ने जीत हासिल की.

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग ने अपने साथी कार्तिक त्यागी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस तेज गेंदबाज का अंतिम ओवर सर्वश्रेष्ठ स्पैल था जिसे उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में देखा.

पराग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने अपने क्रिकेट करियर में जितने भी अच्छे स्पैल देखे उनमें यह नंबर एक है. उम्मीद है कि वह (कार्तिक) आगे भी ऐसा प्रदर्शन करके हमारे लिये मैच जीतेगा.’’

पराग ने कहा कि उन्होंने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से मैच 20वें ओवर तक खींचने के लिये कहा था. उन्होंने कहा, ‘‘मैच की पहली पारी के बाद हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और मैच हमारे हाथ से खिसक गया.’’

TRENDING NOW

पराग ने कहा, ‘‘इसके बाद 19वें ओवर में मैंने मुस्ताफिजुर से कहा कि मैच को इस ओवर में समाप्त नहीं होने देना तथा कार्तिक आखिरी ओवर करेगा और हमारे पास मौका होगा. इन दोनों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. आखिरी दो ओवर में आठ रन का बचाव करना बेजाड़ है.’’