×

भारत की स्टार खिलाड़ी WBBL से बाहर, फैंस को लगा बड़ा झटका

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर यास्तिका भाटिया बिग बैश लीग से बाहर हो गई हैं. यास्तिका चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हुई हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 22, 2024 7:13 AM IST

Yastika Bhatia Ruled out From WBBL: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोटिल होने के कारण महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल 10) के बाकी मैचों से बाहर हो गई हैं. मेलबर्न स्टार्स ने यह जानकारी दी.

मेलबर्न स्टार्स ने मीडिया रिलीज में कहा, “भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यास्तिका भाटिया टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगी. जांच में पता चला है कि उनकी कलाई में एक छोटा सा फ्रैक्चर है. शुक्रवार रात एलन बॉर्डर फील्ड में हीट से भिड़ने के लिए मेलबर्न स्टार्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.” यास्तिका को ओवरसीज प्लेयर ड्राफ्ट में 21वें स्थान पर स्टार्स द्वारा चुना गया था. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के बाद सिडनी में टीम में शामिल हुईं.

चोट के कारण यास्तिका बाहर

1 नवंबर को अपने पहले डब्ल्यूबीबीएल मैच में बाएं हाथ की इस खिलाड़ी ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 28 गेंदों में 36 रन बनाए. एक दिन बाद, उन्होंने अपने दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता, क्योंकि उन्होंने होबार्ट हेरिकेन्स के खिलाफ 46 गेंदों में 57 रन बनाकर स्टार्स को सीजन की दूसरी जीत दिलाई. कुल मिलाकर, उन्होंने छह पारियों में स्टार्स के लिए 25.66 की औसत और लगभग 105 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान घुटने की चोट से पांच महीने के बाद वापसी करने वाली यास्तिका को 5 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.डब्ल्यूबीबीएल के दौरान चोटिल होने के बाद, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट होने में जुटी हैं.