×

भारतीय टी20 लीग, तीसरा मैच: कोलकाता ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया

भारतीय टी20 लीग में पहली बार कप्‍तानी कर रहे हैं दिनेश कार्तिक।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - April 8, 2018 7:45 PM IST

भारतीय टी 20 लीग के तीसरे मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के साथ ही उन्‍होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया है। कोलकाता की टीम इस सीजन में दिनेश कार्तिक के रूप में अपने नए कप्‍तान के साथ मैदान में उतरेगी। निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में छक्‍के के साथ टीम को जिताने के बाद दिनेश कार्तिक इस मैच में मोस्‍ट फेवरेट रहेंगे। आखिरी बार जब ईडन गार्डन में बैंगलोर और कोलकाता की टीम के बीच मुकाबला हुआ था तो बैंगलोर महज 49 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टी 20 लीग में ये किसी भी टीम का सबसे छोटा स्‍कोर है। हालांकि इस पर विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि कभी कभी मैच के दौरान इस तरह की चीजें हो जाती हैं। हमें इसे ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं देते हुए नए सिरे से जीत के माइंडसेट के साथ खेलने उतरेंगे।

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नारायन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, मिचेल जॉनसन, कुलदीप यादव, विनय कुमार।

बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकुलम, विराट कोहली(कप्तान), एबी डी विलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कुलवंत खेजरोलिया, क्रिस वोक्स, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

पिच रिपोर्ट: ईडन गार्डन की पिच वैसे तो बल्‍लेबाजों के लिए अच्‍छी मानी जाती है, लेकिन यहां स्पिन गेंदबाजी कई बार अपनी फिरकी से मैच का रुख बदल चुके हैं। मैच से पहले ही यहां हल्‍की बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक 80 प्रतिशत चांस है कि मैच के दौरान भी बारिश हो। ऐसे में हो सकता है कि हमें ईडन गार्डन पर कम ओवरों का मैच देखने को मिले।

TRENDING NOW

रिकॉर्ड: रिकॉर्ड की बात करें तो अपने घरेलू मैदान पर खेल रही कोलकाता की टीम बैंगलोर पर भारी पड़ती नजर आती है। हालांकि दोनों के बीच खेले गए लीग मैचों के रिकॉर्ड में इतना अंतर भी नहीं है कि बैंगलोर को तनाव में आना पड़े। अबतक भारतीय टी 20 लीग में दोनों टीमें कुल 20 बार आमने सामने आ चुकी हैं। जिसमें से 11 बार कोलकाता को जीत मिली, जबकि बैंगलोर को नौ मैचों में जीत हासिल हुई।