×

अश्विन की रिटायरमेंट तो बस शुरुआत है, 15 जनवरी तक तस्वीर साफ हो जाएगी: आकाश चोपड़ा

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद अब भारतीय क्रिकेट में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. चोपड़ा ने कहा कि अश्विन को लगा होगा कि अब वह टीम में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. इस पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 21, 2024 12:26 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद अब भारतीय क्रिकेट में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. चोपड़ा ने कहा कि अश्विन को लगा होगा कि अब वह टीम में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. इस पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि जब तीसरे टेस्ट में उनके स्थान पर रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया तभी अश्विन ने विदाई का इरादा पक्का कर लिया होगा.

चोपड़ा का मानना है कि अश्विन के संन्यास के बाद यह बात भी लगभग तय हो गई है कि कहीं न कहीं भारतीय क्रिकेट के भविष्य के बदलाव का आगाज हो सकता है. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि अगले छह महीने बल्कि तीन सप्ताह यानी 15 जनवरी तक यह तय हो जाएगा कि भारतीय क्रिकेट किस ओर जा रहा है.

चोपड़ा का मानना है कि अब रिटायरमेंट का प्लान बनाने की बात शुरू हो गई होगी. कोई भी जा सकता है.

चोपड़ा ने अश्विन के रिटायरमेंट पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जब पर्थ टेस्ट में अश्विन पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया तभी शायद उन्होंने तय कर लिया होगा कि अब वह रिटायरमेंट ले लेंगे.

उन्होंने कहा, ‘ऐसा वक्त हर किसी की जिंदगी में आता है जब वह यह सोचता है कि उसे और बर्दाश्त करना है या नहीं. वह काफी समय से विदेशों में स्पिनर के रूप में भारतीय टीम की पहली पसंद नहीं थे. यह काफी समय से चल रहा था कि उन्होंने इस बात को मान लिया होगा कि जड्डू एक बहुत अच्छी प्रतिभा हैं और उनसे अच्छे बल्लेबाज हैं. और सिर्फ एक ही स्पिनर खेल सकता है. तो जड्डू विदेशों में पहली पसंद होते थे. हालांकि जब पर्थ में वॉशिंगटन सुंदर खेले तो उन्होंने सोचा होगा कि अब बहुत हो गया.’

TRENDING NOW

चोपड़ा ने रोहित के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा कि जब वह पर्थ में टीम के साथ जुड़े तो अश्विन ने उन्हें रिटायरमेंट के बारे में बताया था. लेकिन रोहित ने उन्हें ऐडिलेड टेस्ट में मौका देने की बात कही थी. चोपड़ा ने कहा, ‘अश्विन को ऐडिलेड टेस्ट में मौका भी मिला लेकिन इसके बाद उन्हें पर्थ में मौका नहीं मिला. तो उन्हें लगा कि अश्विन ने सोचा कि अब टीम उन्हें खिलाने को लेकर गंभीर नहीं है.’