×

एशिया कप और टी -20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन कल

यह पहली बार है जब एशिया कप ट्वंटी 20 प्रारूप में खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 4, 2016 4:16 PM IST

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

बंगलादेश में होने वाले एशिया कप ट्वंटी 20 टूर्नामेंट और इसके बाद भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप टूर्नामेंट के लिये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पांच फरवरी को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का चयन करेगा। बीसीसीआई ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीसीसीआई शुक्रवार को दिल्ली के पांच सितारा होटल में अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में बैठक करेगी जिसमें एशिया कप और विश्वकप के लिये ट्वंटी 20 टीम का चयन किया जाएगा। इस बैठक में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटी भारतीय टीम नौ फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू ट्वंटी 20 सीरीज खेलेगी। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लगा चश्मा, लेकिन क्यों?

 

इसके बाद टीम इंडिया 24 फरवरी से छह मार्च तक बंगलादेश में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेगी। यह पहली बार है जब एशिया कप ट्वंटी 20 प्रारूप में खेला जा रहा है।भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत बंगलादेश के खिलाफ मीरपुर में करेगी। इसके बाद वह 27 फरवरी को पाकिस्तान, एक मार्च को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। ये भी पढ़ें: सुनील नरेन का नया गेंदबाजी एक्शन नियमों के मुताबिक सही: आईसीसी

TRENDING NOW

एशिया कप टूर्नामेंट के बाद भारत की मेजबानी में आठ मार्च से आईसीसी विकप ट्वंटी 20 टूर्नामेंट आयोजित होगा। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा। यह मैच नागपुर में होगा।  आपको बता दें कि अभी हाल ही में  भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी, जहा टीम इंडिया ने टी -20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से परास्त किया।