×

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन क्यों काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम ? जानिए वजह

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 27, 2024 5:30 AM IST

Indian team wearing black armbands in Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने-सामने है. खेल के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. टीम इंडिया ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद में काली पट्टी बांधी. मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया.

2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने भी कई उपलब्धियां हासिल की. भारतीय क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित सभी क्रिकेटर्स काली पट्टी पहने नजर आए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मेलबर्न टेस्ट में मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में है. खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छह विकेट पर 311 रन बनाए. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.