×

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के दिग्गज विकेटकीपर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट किया शेयर

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 1, 2025 7:22 PM IST

Wriddhiman Saha Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने करियर में उन्हें समर्थन देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. साहा भारत के सबसे शानदार विकेटकीपरों में से एक रहे. उन्होंने टीम के लिए कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था.

संन्यास की घोषणा और भावुक संदेश

39 वर्षीय ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा. उन्होंने लिखा, “हर खिलाड़ी का एक सफर होता है, और मेरा सफर अब समाप्त हो रहा है. इस शानदार यात्रा में मेरा साथ देने वाले सभी को धन्यवाद.”

साहा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), अपने कोच, साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने परिवार को भी धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से वह इतना लंबा सफर तय कर सके.

क्रिकेट करियर पर एक नजर

ऋद्धिमान साहा के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1353 रन बनाए. उनके नाम 3 शतक और 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं. विकेटकीपिंग में भी वह शानदार रहे और उन्होंने कई यादगार कैच और स्टंपिंग की. खासकर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद, साहा ने भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी.

TRENDING NOW

साहा क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब आगे क्या करेंगे इसका खुलासा अभी उन्होंने नहीं किया है. माना जा रहा है कि साहा आने वाले समय में कोचिंग या अन्य कई पूर्व क्रिकेटरों की तरह कमेंट्री में हाथ आजमाते हुए नजर आ सकते हैं.