×

कोरोना काल में भी दादा ने दिया है महिला आईपीएल कराने का भरोसा, हरमनप्रीत कौर बोलीं- अब हम…

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से इंग्‍लैंड में होने जा रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 5, 2020 4:32 PM IST

भारतीय महिल क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पहली बार संयुक्त अरब अमीरात में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और लंबे ब्रेक के बाद नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान होने वाले महिला टी20 चैलेंजर (Women IPL) में खेलने के लिये बेकरार हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पिछले हफ्ते महिलाओं के प्रदर्शनी मैचों की पुष्टि की थी।

भारतीय टीम मार्च में टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से नहीं खेली है। महिलाओं के टूर्नामेंट में तीन टीमें होंगी और इसमें चार मैचों के एक से 10 नवंबर तक खेले जाने की उम्मीद है।

ENG vs PAK सीरीज से ICC टेस्‍ट क्रिकेट में करने जा रहा है तकनीकी प्रयोग, अब नो बॉल के लिए…

हरमनप्रीत ने बुधवार को वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से मैं महिला चैलेंज के लिये उत्साहित हूं क्योंकि यह दुबई में हमारा पहला दौरा होगा और हम वहां पहले नहीं खेले हैं। ’’

हरमनप्रीत को डब्ल्यूटीएफ स्पोर्ट्स का वैश्विक ब्रांड दूत बनाया गया जिसने भारत में अपना एप लांच किया है। टी20 कप्तान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मैदान की परिस्थितियों को लेकर परेशान नहीं है। इस टूर्नामेंट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग भी शुरू होगी तो यह देखना होगा कि कितनी स्टार खिलाड़ी यूएई में खेलती हैं।

TRENDING NOW

‘एमएस धोनी ऐसे खिलाड़ी, जिनकी बातें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी करतें हैं’

भारत के लिये 114 टी20 और 99 वनडे खेल चुकी हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में सवाल थे कि विकेट कैसा होगा। हमें अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना होगा क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो आप अपना नैसर्गिक खेल नहीं दिखा पाओगे। ’’